![]() |
Is it Ajmal Kasab's Birthday Gift ? - Mumbai Serial Blasts. |
On the ocassion of 24th Birthday of Kasab - 4 Serial Bomb Blasts in Mumbai
कसाब के 24वें जन्मदिन पर मुंबई में सीरियल धमाके
मुंबई। भारत की आर्थिक राजधानी मुं...बई एक बार फिर बम धमाकों से दहल गई है। शहर के झेवरी बाज़ार और दादर में एक ही समय में अलग-अलग कई धमाके हुए हैं। झवेरी बाज़ार की खाऊ गली, दादर और ओपेरा हाउस में धमाके हुए हैं।
झवेरी बाज़ार के खाऊ गली में धमाका हुआ है, जबकि दादर में एक टैक्सी में धमाका हुआ है। ओपेरा हाउस के प्रसाद चेंबर में भी धमाका हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सीरियल ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि लगभग 300 लोगों के घायल होने की खबर है।
धमाकों के बाद मुंबई सहित पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार धमाकों में आतंकियों के हाथ होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। धमाकों में आईडी का इस्ते माल होने की बात सामने आ रही है।
No comments:
Post a Comment